दिल्ली: लॉकडाउन के तीसरे दिन भी कोरोना के आंकड़े डराने वाले; 24 घंटे में मिले 24 हजार से ज्यादा मरीज, 249 की मौत

By: Pinki Wed, 21 Apr 2021 11:16:02

दिल्ली: लॉकडाउन के तीसरे दिन भी कोरोना के आंकड़े डराने वाले; 24 घंटे में मिले 24 हजार से ज्यादा मरीज, 249 की मौत

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24638 नए मामले सामने आए हैं और 249 लोगों की मौत हुई है। अब दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9,30,179 हो गई है। इनमें से 8,31,928 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, कोरोना से अब तक 12,887 लोगों की मौत हो चुकी है। अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह आंकड़ा लगातार 31.28% तक बना हुआ है। दिल्ली में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 85,364 है। दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे से लॉकडाउन लागू है।

इस बीच दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए एक खुशखबरी भी आई है। अब केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले देखकर दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने का निर्णय किया है। दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई 378 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 480 मेट्रिक टन रोज़ाना कर दिया गया है।

इससे पहले बुधवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ऑक्सीजन को लेकर शुरू हुए संकट पर बात करते हुए कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर दूसरी परेशानी ये आ रही है कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को जितनी मात्रा में ऑक्सीजन मिलनी चाहिए, अन्य राज्यों के हस्तक्षेप से उसे दिल्ली तक लाने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में बुधवार रात दोबारा ऑक्सीजन की शॉर्टेज होने वाली है, क्योंकि फरीदाबाद के प्लांट से दिल्ली के लिए जो ऑक्सीजन भेजी जाने वाली थी, वह हरियाणा के एक अधिकारी द्वारा उस ट्रक को हरियाणा के लिए ही रोक दिया गया। एक ऐसा ही वाकया कल रात मोदीनगर प्लांट में भी हुआ जहां अधिकारियों द्वारा दिल्ली आने वाले ऑक्सीजन ट्रक को रोक दिया गया और केंद्र सरकार के एक बड़े मंत्री से फ़ोन पर बात करने और उनके दखल के बाद मोदीनगर से उस ट्रक को दिल्ली आने दिया गया।

सोशल मीडिया पर दबाव बनाते रहेंगे

दिल्ली सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट के एक अफसर ने बताया, 'हम बहुत पहले से ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन केंद्र सुन नहीं रहा था। हमने योजना बनाई कि अब सोशल मीडिया पर जनता के सामने अपनी पूरी स्थिति साफ की जाए। हमने रोजाना अस्पतालों के आंकड़े देने शुरू किए। कहां कितनी ऑक्सीजन है और कितनी की जरूरत है? जानबूझकर हमने घंटों में ऑक्सीजन की मात्रा बताई। केंद्र पर जब लोगों का दबाव पड़ा तो उसे कोटा बढ़ाना पड़ा। लेकिन दवाब बनाना जारी रखा जाएगा। क्योंकि अभी हमारी जरूरत के हिसाब से बढ़े हुए कोटे के बाद भी तकरीबन आधी ऑक्सीजन ही हमें मिल पाएगी।'

ये भी पढ़े :

# गिड़गिड़ाइए, उधार लीजिए या चुराइए लेकिन ऑक्सीजन लेकर आइए, हम मरीजों को मरते नहीं देख सकते: दिल्ली हाईकोर्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com